रामनगर: गोली मारकर युवक की हत्या से फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। रविवार की प्रातः एक युवक की गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का शव पुलिस को सुबह सड़क किनारे मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अस्पताल पहुंचे युवक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर हंगामा किया। स्थिति को देखते हुए है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। WhatsApp Image 2023-04-30 at 11.56.46

बताया जाता है कि पुलिस को चोरपानी रोड पर युवक का शव सड़क किनारे पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्त 27 वर्षीय अरविंद उर्फ पप्पी सागर पुत्र छत्रपाल निवासी लूटाबढ़ के रूप में हुई। पुलिस शव को रामनगर का अस्पताल लेकर पहुंची। जहां युवक के परिजनों ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवक को दो गोली लगी हुई थी। लोगों का कहना है कि उन्होंने तड़के तीन बजे गोली चलने की आवाज सुनी थी। बताया कि सुबह पांच बजे सड़क पर शव पड़े होने की सूचना थी। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। मृतक बजरंग दल से जुड़ा बताया जाता है। कोतवाल ने बताया कि जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

 

संबंधित समाचार