हरदोई: आमने-सामने भिड़ीं बाइक, पति की मौत, पत्नी हुई जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। शाहाबाद-पाली रोड पर दरियापुर मोड़ पर दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई। इस हादसे में बाइक चला रहे पति की मौत हो गई, जबकि उस पर सवार उसकी पत्नी और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। पुलिस शनिवार की रात शाहाबाद-पाली रोड पर दरियापुर मोड़ पर हुए हादसे की जांच कर रही है। बताया गया है कि पाली थाने के गोपालपुर  निवासी 25 वर्षीय राजू 25 पुत्र ब्रजपाल शनिवार की शाम को पत्नी राधा की दवा लेने बाइक से पाली गया हुआ था। 

वहां से दवा लेकर दोनों घर वापस जा रहे थे। उसी बीच पाली कस्बे के मोहल्ला बाज़ार निवासी विमलेश तिवारी अपने साथी मझिले के साथ बाइक से परेली की तरफ से आ रहा था। तभी पाली-शाहाबाद रोड पर दरियापुर मोड़ के पास दोनों की बाइक आमने-सामने भिड़ गई। जिससे एक बाइक पर सवार राजू और उसकी पत्नी राधा और दूसरी बाइक पर सवार विमलेश व मझिले चारों लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। 

इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में हादसे में ज़ख्मी हुए लोगों को सीएचसी पहुंचाया, जहां पहुंचते ही राजू की मौत हो गई। वहीं राजू की पत्नी राधा और दूसरी बाइक सवार विमलेश को मेडिकल कालेज रिफर किया गया, जहां से विमलेश को लखनऊ भेजा गया है।

 राजू  दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में एक चार साल का बेटा और एक दो महीने की बेटी है। इसका पता होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सभी का  रो-रो कर बुरा हाल है। इस बारे में एसएचओ पाली राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल अभी तहरीर नही मिली है। उसके आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : मन की बात कार्यक्रम में बोलीं स्मृति ईरानी-सामान्य नागरिकों की अदभुत क्षमता को राष्ट्र के माध्यम से सामने ला रहे हैं प्रधानमंत्री

संबंधित समाचार