हल्द्वानी: कुश्ती महिला खिलाड़ियों के समर्थन में आइसा ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में धरना दे रहे महिला पहलवानों के समर्थन में बिंदुखत्ता लालकुआं में छात्र संगठन आइसा द्वारा कार रोड चौराहे के समीप एकजुटता सभा करते हुए इस मामले में सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर विरोध जताए हुए केंद्र सरकार को पुतला फूंका। 

रविवार को कार रोड चौराहे पर पुतला दहन से पूर्व नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए छात्र संगठन आइसा के जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि देश की महिला पहलवान जो देश के लिए मैडल जीत कर लाई हैं। वो आज कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ धरना दे रही हैं। छोटी-छोटी बातों पर ट्वीट करने वाले पीएम भी चुप्पी साधे हुए हैं। कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ इतने सारे प्रमाणों के बाद भी केंद्र सरकार बचाव करने में लगी हुई है। इस मौके पर धीरज कुमार, अभिषेक शाह, ज्योति सिंह, करिश्मा आर्या, गीता जोशी, कमल जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे।  

 

संबंधित समाचार