अयोध्या : रातों रात काटे गए 85 सागौन के पेड़, लकड़ियां कुमारगंज से बरामद
अमृत विचार, अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र के चिरैधापुर गांव में लगे 85 सागौन के पेड़ बिना परमिट काट कर गायब कर दिए गए। खबर मिलने पर डीएफओ शीतांशु पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दे दिए। विभागीय अधिकारियों ने दूसरे दिन ही लकड़ियां बरामद कर लीं। क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों पर चल रही कटान का सिलसिला रफ्तार पकड़े हुए है। फल पट्टी घोषित सोहावल के चिरैधापुर गांव में कई चक्र में कई दर्जन सागौन के पेड़ रातों रात काट कर गायब कर दिए गए।
शिकायत हुई तो डीएफओ ने शनिवार की रात छापा मारा। अब वन कर्मियों सहित लकड़ी ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। वन माफियाओं के साथ पुलिस कर्मियों की मिली भगत से हालत यह है कि आम के फलों से लदे बड़े-बड़े बाग तक तक सुरक्षित नहीं हैं। यहां प्लाटिंग कर बिक्री का खेल शुरू हो चुका है। जुबेरगंज मंडी बाजार से साल्हेपुर निमैचा मार्ग के किनारे एक आम के बाग की हुई प्लाटिंग को देख आने जाने वाले भी उंगली उठा रहे हैं। एसडीओ केएन सुधीर ने बताया बिना परमिट के पेड़ कई बार में कई दर्जन काट लिए गए हैं, डीएफओ ने छापा मार कर पकड़ा है। जांच शुरू कर दी गई है, छापेमारी के दौरान डिप्टी रेंजर रवि प्रकाश भी मौजूद रहे।
ठेकेदार पर लगेगा जुर्माना
रेंजर इलियास ने बताया मौके पर जांच में 85 कटे पेड़ मिले हैं। लकड़ी कुमारगंज से बरामद कर ली गयी है। मालिक और ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर और जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - गोरखपुर : रामगढ़ताल के किनारे बनेगी 2-लेन सड़क, होगा सुंदरीकरण
