गोरखपुर : रामगढ़ताल के किनारे बनेगी 2-लेन सड़क, होगा सुंदरीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोरखपुर । नौका विहार ( रामगढ़ताल ) की सुंदरता बढ़ाने और पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराने के लिए ताल के चारों ओर 2-लेन की रिंग रोड बनाई जाएगी। पहले फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी थी, लेकिन फिलहाल के लिए 2-लेन बनाने के निर्णय पर मुहर लगी है। परियोजना में हुए बदलाव से आरकेबीके से लेकर सहारा इस्टेट तक के ज्यादातर निर्माण प्रभावित नहीं होने की उम्मीद है, अगर कुछ एक प्रभावित भी होंगे तो सिर्फ आंशिक तौर पर।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक ताल के किनारे चारों तरफ साढ़े सात मीटर चौड़ी रिंग रोड बनाई जायेगी। साथ ही डेढ़ मीटर का फुटपाथ भी तैयार किया जाएगा। पैडलेगंज से आरकेबीके तक जलनिगम, पहले से ही 3 मीटर चौड़ी सड़क बना रहा है। ऐसे में जब जीडीए वहां साढ़े सात मीटर की सड़क और डेढ़ मीटर का फुटपाथ बन जाएगा तो इस दूरी तक लोगों को 10.5 मीटर चौड़ी सड़क की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : निकाय चुनाव में बसें जाने से यात्री परेशान ना हों, इसके लिए दूसरे जिलों में मंगाई जाएंगी बसें..

संबंधित समाचार