अलीगढ़ : निकाय चुनाव में बसें जाने से यात्री परेशान ना हों, इसके लिए दूसरे जिलों में मंगाई जाएंगी बसें..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अलीगढ़ । नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 04 मई को दूसरे जिलों में होने वाले मतदान के लिए अलीगढ़ परिक्षेत्र से करीब 120 बसों की मांग की गई है। इन बसों से पुलिस फोर्स एवं मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथों पर भेजा जाएगा। इससे बसों के लिए हमेशा परेशान रहने वाले यात्रियों की परेशानियां और भी बढ़ जाएंगी। रोडवेज के अफसर दावा कर रहे हैं कि यात्रियों को इस दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं।

अलीगढ़ में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। दूसरे जिलों में 04 मई को मतदान होना है इसके लिए प्रशासन ने रोडवेज से करीब 120 बसों की मांग की है। ऐसा होने से विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रही बसों की कमी हो जाएगी। बसों की कमी होने से पहले से ही हाथरस, आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर मार्ग पर मुसाफिरों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के लिए बता दें घंटों इंतजार करने के बाद बसें मिलती है, लेकिन इन बसों में सीटें नहीं मिलती हैं। और अब चुनाव में यह परेशानी और भी बढ़ जाएगी। 

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा का कहना है कि बसों के चुनाव में चले जाने से यात्रियों को दिक्कतें नहीं होने दी जाएगी। बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। जिन मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी उन मार्गों पर पर्याप्त बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। अलीगढ़, बुद्ध विहार, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, नरौरा, अतरौली डिपो की बसों को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें - बहराइच : लखनऊ में झुलसे युवक की हुई मौत

संबंधित समाचार