खटीमा: नगर के प्रमुख बाजारों से हटाया अतिक्रमण 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

व्यापारियों में मची अफरा तफरी, सामान जब्त कर नगर पालिका में जमा कराया 

नौ दुकानों का काटा चालान,  बाजार चौकी पुलिस व पालिका ने चलाया संयुक्त अभियान

खटीमा, अमृत विचार। नगर में रविवार को पुलिस व नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। जिससे व्यापारियों में दोपहर तक हड़कंप मचा रहा। नगर के तहसील रोड, पोस्ट ऑफिस  रोड से लेकर सितारगंज रोड तक सड़क तक फैले सामान को हटाया गया। टीम ने 9 लोगों का चालान काटा। साथ ही एक टैक्ट्रर ट्राली में जब्त सामान को नगर पालिका में जमा कराया। बाजार चौकी इंचार्ज एसआई होशियार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।  

 बता दें कि नगर से होकर गुजरने वाले मार्गों व आंतरिक बाजार की सड़कों में सड़क तक सामान व अतिक्रमण से यातायात में दिक्कत होना आम बात हो थी। इसके लिए निरंतर अभियान चलाने के लिए पुलिस व पालिका प्रशासन से मांग उठती रहती है। रविवार को बाजार चौकी पुलिस इंचार्ज एसआई सिंह के नेतृत्व में पुलिस व पालिका की टीम ने मुख्य चौराहे के पास से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो हड़कंप मच गया।

लोग स्वयं सड़क तक फैलाया सामान हटाने लगे। टीम ने सबसे अधिक अतिक्रमण के लिए प्रभावित पुरानी तहसील रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, मछली बाजार, चूढ़ी बाजार में अभियान तो अफरा-तफरी मच गई। टीम में शामिल पालिका कर्मियों ने सड़क तक फैला सामान समेटना शुरू कर दिया। टीम ने थारू इंका रोड, सितारगंज रोड, कंजाबाग रोड व तहसील के पास तक अभियान चलाया।

बाजार चौकी ने बताया कि 8 चालान ढाई-ढाई सौ रुपये व एक चालान पांच सौ रुपये का काटा गया। पालिका के वाहन से जब्त सामान को पालिका में जमा कराया गया। बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए निरंतर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सड़क तक सामान न फैलाने की हिदायत की गई है। टीम में पुलिस में एसआई पंकज महर, सिपाही ईशाक मोहम्मद, संतोष सरकार, पाकिका के विजय कुमार आदि शामिल रहे।

 

संबंधित समाचार