यूपी को ग्रोथ इंजन बनाने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी : कमलेश मिश्रा
बाराबंकी, अमृत विचार। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शहरी जीवन को बेहतर करना,शहरीकरण को बढ़ावा देना,रोजगार व विकास के साथ शिक्षा के अच्छे केंद्र विकसित करना होगा।कहा कि इन सभी से उत्तर प्रदेश जुड़ रहा है।मगर डबल इंजन की सरकार के साथ जरूरी है कि स्थानीय निकाय के माध्यम से विकास का रथ चलता रहे।इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। इससे विकास की रफ्तार बुलेट ट्रेन की गति से चलेगी और यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा की निकाय चुनाव की जिला संचालन समिति को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।सुमित्रा लॉन में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी नगर निकायों के प्रभारियों से चुनाव की हकीकत जानी। चुनाव में शिथिलता बरतने वालों के पेंच कसे साथ ही बेहतर कार्य करने वालों की पीठ भी थपथपाई।निकाय चुनाव भाजपा के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसको रेखांकित करते हुए उन्होंने जीत के लिए टिप्स भी दिए।
प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, सांसद उपेंद्र सिंह रावत ,विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी, रचना श्रीवास्तव,रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, मनोज त्रिवेदी, संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई, शील रत्न मिहिर,पवन सिंह रिंकू,गुरुशरण लोधी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -'मन की बात' को मिल रहा ऐतिहासिक सपोर्ट :ऋषिकेश
