मुरादाबाद : कोयला व्यापारी से 2.44 करोड़ हड़पने में चन्दौली के कारोबारी पिता-पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की मुकदमे की कार्रवाई, कोयले के कारोबार में पिता-पुत्र ने किया छल

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोयले आपूर्ति का आश्वासन देकर 2.44 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में यहां के कारोबारी की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने चन्दौली के व्यापारी पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।  

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आशियाना कालोनी के रहने वाले राजेश चौधरी के मुताबिक वह कोयले का कारोबार करते हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित अगवानपुर में उनकी फर्म है। फर्म का नाम अगवानपुर इंडस्ट्रीज है। कारोबार के ही सिलसिले में राजेश चौधरी की पहचान चंदौली के मुगलसराय पटेल नगर निवासी कोयला कारोबारी सचिन जैन व उसके पिता राजेंद्र कुमार जैन से हुई। दोनों पारस कोल एंड कोक सेल्स नाम से फर्म चलाते हैं। ओंकार त्रिपाठी उनके फर्म के मैनेजर हैं। सचिन और उसके पिता राजेंद्र से कोयला खरीद कर वह मुरादाबाद और आसपास के जिलों में कोयले की आपूर्ति करते थे। 

 कारोबार के ही सिलसिले में वह एडवांस रकम पिता-पुत्र के खाते में जमा कर देते थे। इसके तहत तीन अगस्त 2022 से 12 अक्तूबर 2022 के बीच उन्होंने दो करोड़ 44 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग तिथि में आरोपियों के खाते में रकम जमा की। अग्रिम भुगतान के बाद भी आरोपी पिता-पुत्र ने कोयले की सप्लाई नहीं की। तब उन्होंने मोबाइल फोन के जरिए कारोबारी पिता-पुत्र से संपर्क किया। बातचीत में दोनों ने सप्लाई देने में असमर्थता जताई। तब राजेश चौधरी ने अपनी रकम वापस मांगी। आठ दिसंबर 2022 को जब राजेश चौधरी ने रकम वापस करने का तगादा किया तो आरोपी भड़क गए। धमकी देते हुए उन्होंने रकम वापस करने से इन्कार कर दिया।
 
पीड़ित का आरोप है कि साजिश के तहत सचिन जैन, उसके पिता राजेंद्र कुमार जैन व मैनेजर ओंकारनाथ त्रिपाठी ने रकम हड़प कर ली। पीड़ित ने तहरीर देकर थाने में शिकायत की। पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। तब पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सांसद ने नगर निगम के ठेकेदार पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

संबंधित समाचार