Nagar Nikay Chunav 2023 : निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के लिए सीएम योगी ने आज प्रतापगढ़ में हुँकार भरा
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का यूपी के सीएम योगी लगातार दौरा कर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सीएम योगी जिले में पहुंचे। यहाँ सीएम ने भाजपा के निकाय प्रत्याशियों के पक्ष में शहर के जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान गढ़े है।
उन्होंने कहा कि अब जरूरत है इस डबल इंजन के साथ एक और इंजन लगाने की। जिससे नगर निकायों के माध्यम से ट्रिपल इंजन की गति से विकास को बल मिले। अपने सम्बोधन में सीएम ने कहा कि प्रदेश से गुंडाराज समाप्त हो चुका है। साथ ही पूरे प्रदेश में एक्सप्रेसवे के माध्यम से नयी परियोजनाओं को गति देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने जनता से विकास का वाहक बन निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
सीएम योगी ने कहा कि बिना भेदभाव के सबको मकान, फ्री राशन, और सशक्तिकरण मुहैया कराया गया है। सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला है, कहा है कि सपा, बसपा, कांग्रेस के समय में युवा तमंचे लेकर चलते थे, और आज बीजेपी के समय में युवाओं के हाथों में टैबलेट है। योगी ने अपने भाषण में राम वन गमन पथ का प्रतापगढ़ से होकर चित्रकूट तक जाने का जिक्र करने के साथ ही अपनी तमाम भावी योजनाओं का जिक्र किया।
ये भी पढ़ें - बस्ती : नगर निकायों के संविदा कर्मियों के मानदेय भुगतान को जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
