ICC Test Rankings : WTC Final से पहले टीम इंडिया बनी नंबर-1, ऑस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत ने आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वार्षिक रैंकिंग अपडेट में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पुरुषों की टेस्ट रैंकिंग में 15 महीने से शीर्ष पर बरकरार थी। इसके साथ ही टीम इंडिया अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से आगे निकल गई।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस सालाना अपडेट में 2019 . 20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे शामिल हैं। भारत के रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए हैं क्योंकि मार्च 2020 में न्यूजीलैंड से मिली 2 . 0 से हार इसमें शामिल नहीं है । इसमें मई 2020 से पहले की श्रृंखलाओं को 50 फीसदी और उसके बाद की श्रृंखलाओं को सौ फीसदी आंका गया है। भारत इससे पहले दिसंबर 2021 में शीर्ष पर पहुंचा था और एक महीने के लिये था। ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक अब 122 से 116 हो गए हैं । उसने 2019 . 20 में घरेलू श्रृंखलाओं में पाकिस्तान को 2 . 0 से , न्यूजीलैंड को 3 . 0 से हराया था जो इस रैंकिंग में शामिल नहीं हैं।

वहीं इंग्लैंड पर 2021 . 22 में मिली जीत का 50 प्रतिशत ही आंका गया है । भारत और आस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सात जून को ओवल पर एक दूसरे के सामने होंगे । आस्ट्रेलिया जनवरी 2022 से शीर्ष पर था जिसने इंग्लैंड को 4 . 0 से हराकर यह स्थान हासिल किया था । इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके और दूसरे स्थान की टीम के बीच अंतर 13 की बजाय दो अंक का रह गया है। बाकी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। दसवें स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे को पांच रेटिंग अंक मिले हैं । अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अभी इतने टेस्ट नहीं खेले कि उन्हें रैंकिंग तालिका में जगह मिल सके। 

टी-20 में टॉप पर टीम इंडिया
पुरुषों की टी20 टीम रैंकिंग में भारत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से उसके छह की बजाय आठ अंक अधिक हैं। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। तीसरे नंबर न्यूजीलैंड और चौथे नंबर पर पाकिस्तानी टीम है। इस रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम छठे नंबर पर है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम सातवें नंबर पर है। आठवें नंबर पर श्रीलंका तो नौवें नंबर पर बांग्लादेश है। वहीं दसवें नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है। वनडे टीम रैंकिंग का सालाना अपडेट 10 मई को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही श्रृंखला के बाद जारी होगा। 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 LSG vs RCB : आखिर क्यों उलझे कोहली और गंभीर? कटी 100% मैच फीस...समझें पूरी कहानी

संबंधित समाचार