आगरा : श्रीरुद्र महायज्ञ में मधुमक्खियों ने किया हमला, मची भगदड़
आगरा, अमृत विचार। जिले के फतेहपुर सीकरी में श्रीरुद्र महायज्ञ आयोजन में निकली कलश यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई। इसके चलते कई श्रद्धालुओं को चोट आई है। बताया जा रहा है कि कथा में शामिल भक्त प्रथम दिन मंगलवार को कलश यात्रा नकल रहे थे। कई किलोमीटर की मानव श्रंखला बनाई गई। यह यात्रा नगला जग्गी पहुंची तो यहां मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। लोग खुद को बचाकर भागने लगे। मधुमक्खियों के काटने से करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। कई लोग भगदड़ में गिरकर चोटिल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: युवक की हत्या के मामले में मौसेरे भाई सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
