Nikay Chunav: Fatehpur में पुलिस कार्रवाई पर अधिवक्ताओं का कचहरी में हंगामा, सपा के खिलाफ हो रही कार्रवाई का विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में पुलिस कार्रवाई पर अधिवक्ताओं का कचहरी में हंगामा।

फतेहपुर में पुलिस कार्रवाई पर अधिवक्ताओं का कचहरी में हंगामा। सपा के खिलाफ हो रही कथित एंटी कार्रवाई के खिलाफ लामबंद होकर विरोध जताया। काम काज ठप करके बुधवार से धरना प्रदर्शन करने का फैसला लेकर अपने इरादे जताए।

फतेहपुर, अमृत विचार। सपा समर्थकों पर हो रही कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ता समाज मंगलवार लामबंद हो गया। पुलिसिया कार्रवाई से खफा अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट में भाजपा पर बदले की भावना से राजनीतिक करने के नाम पर हमला बोला। अधिवक्ता एकता जिंदाबाद व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नाराजगी का इजहार किया। जिसकी जद में आला अफसर भी आए।

अधिवक्ताओं ने चुनाव से पहले सपा समर्थकों के मन में दहशत भरे जाने का आरोप लगाया। चेताया कि अगर इस तरह की नाजायज कार्रवाई बंद नहीं की जाती है तो बुधवार से धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। 

यह विरोध प्रदर्शन अधिवक्ता संघ के बैनर तले हुआ। सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में कलक्ट्रेट परिसर अधिवक्ताओं के हंगामा की भेंट चढ़ा रहा। पुलिस की कार्रवाई से नाराज अधिवक्ता इतना उद्वेलित नजर आए कि जिंदाबाद व मुर्दाबाद के नारे शुरू कर दिए। अधिवक्ता एकता जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन जिंदाबाद से प्रशासन का यह बड़ा ठिकाना करीब पंद्रह मिनट तक गूंजता रहा।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जो कार्रवाई कर रही है, वो सपा समर्थक व नेताओं पर ही की जा रही है। कई ऐसे प्रकरण सामने हो चुके हैं जो सियासी विरोध की तरफ इशारा कर रहे हैं। समर्थकों के जेहन में पुलिस का भय इस कदर है कि सपा प्रत्याशी के प्रचार में खुलकर आने को तैयार नहीं हैं। हाल यह है कि घरों में समर्थकों को दुबकने पर मजबूर कर दिया गया है।

सपा इस कार्रवाई का विरोध करती है। जो हालात बनाए जा रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ सपा को रोकने के लिए। यह अलग बात है कि सपा रुकने वाली नहीं है। सपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जिला प्रशासन को सचेत किया गया है। अगर इस तरह की कार्रवाई पर विराम नही लगाया जाता है तो अधिवक्ता विरोध को मजबूर होगा।

सदर सीट से सपा उम्मीदवार राज कुमार मौर्या ने समर्थकों के साथ हो रहे बर्ताव पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव में बनाया जा रहा डर व दहशत का माहौल सपा को घेरने के लिए है। अधिवक्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति को ज्ञापन दिया। 

कैमरे से बचते दिखे एक नेता

अधिवक्ताओं के हुजूम में गुस्से का आलम देखते बना। नाराजगी इस कदर कि आला अफसरों पर भी नारेबाजी की। इस जमात में एक चेहरा ऐसा भी दिखा जो मीडिया के कैमरे के फ्लैश के चमकने से पहले बचता नजर आया। एक महिला के आगे खड़े इस शख्स के ऐसा करने का निहितार्थ मीडिया में लगाए जाते रहे।  

कोतवाल न हटने पर बुधवार से धरना

सिविल बार एसोसिएशन हाल में मंगलवार पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें वर्ग विशेष पर की जाने वाली पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े किए गए। कहा गया कि सपा समर्थक को डराने व घमकाने वाले पुलिस प्रशासन की जवाबदेही तय की जाए। सदर कोतवाल को चुनावी सुचिता का ख्याल रखते हुए यहां से हटाया जाने की बात रखी गई। कहा गया कि अगर कोतवाल को अविलंब नहीं हटाया जाता है तो संगठन बुधवार से धरना देगा। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बलराज उमराव व बाबू सिंह यादव, विश्नोई बाबू, सुनील उमराव, शिव विक्रम सिंह, धन्नजय लोधी, संदीप प्रजापति, राकेश मौर्या भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार