रायबरेली : सलोन बाईपास के निकट बोलेरो पलटी, आधा दर्जन लोग घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग सलोन बाईपास के निकट अनियंत्रित होकर एक बोलेरो सड़क पर पलट गई।  गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोटें नही आई। बोलेरो पलटने से बोलेरो सवारों की चीख पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलो को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया है। 

मंगलवार की सुबह अमेठी जनपद के मोहनगंज बेलई खुर्द निवासी शिवबहादुर पुत्र मोहन अपनी पत्नी गंगेश कुमारी के साथ विंध्याचल बेटे दिवांश(9) का मुंडन कराने परिवार के राम नारायन, बुसुना देवी, रिंकी, चन्दावती के साथ गए थे।  मुंडन कराने के बाद सभी बोलेरो से अपने घर लौट रहे थे। रायबरेली प्रतापगढ़ राजमार्ग पर सलोन बाईपास के निकट अचानक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो में फंसे लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। 
 
स्थानीय लोगो ने पुलिस की सहायता से सभी घायलो को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया है। डाक्टर अमित सचान ने बताया कि सभी घायलो को मामूली चोट आई थी। उपचार बाद सभी को घर भेज दिया गया है। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क पर पलटी थी। घटना में किसी को भी गम्भीर चोट नहीं आई है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : बाईपास निर्माण में किसानों से मिट्टी दिलवाने के नाम पर ठेकेदार से लाखों ठगे

संबंधित समाचार