रायबरेली : बाईपास निर्माण में किसानों से मिट्टी दिलवाने के नाम पर ठेकेदार से लाखों ठगे
रायबरेली, अमृत विचार। लखनऊ - प्रयागराज मार्ग के जगतपुर बाईपास निर्माण में कार्य करने वाली आरएनसी कंपनी के एक ठेकेदार से मिट्टी दिलाने के नाम लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित को नामजद करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रायबरेली के गांधीनगर निवासी अर्पित मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जगतपुर बाईपास पर आरएनसी कंपनी द्वारा मिट्टी डालवाने का कार्य चल रहा था। जिसमें पेटी कांटेक्ट के रूप में मैं स्वयं काम करता हूं। जनवरी के महीने में एक गांव निवासी एक व्यक्ति मिट्टी दिलाने का कार्य करने के लिए मेरे पास आया। और किसानों से मिट्टी दिलाने की बात करने लगे। मैंने कई बार वापस कर दिया। तब 5 किसानों की इंतखाब लेकर दिखाने लगे और कहा की सबसे बात हो गई है। अग्रिम धनराशि देने पर मिट्टी मिलेगी। मैंने विश्वास में आ कर जनवरी माह में दो लाख पांच हजार किसानों को देने के लिए उस को दे दिया। 2 माह बीत जाने के बाद भी किसी किसान को पैसा नहीं दिया। न हीं साइट पर मिट्टी भेजी।
इस दौरान किसान भी अपना पैसा मांगने के लिए साइट पर पहुंचे। किसानों के पहुंचने पर पैसा न देने की बात की जानकारी हुई। उक्त व्यक्ति को बुलाकर पैसे के संबंध में जानकारी ली। पैसा वापिस मांगने पर गाली-गलौज कर मारने-पीटने तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। जिसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर उस व्यक्ति को नामजद किया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है ,मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें -गौतमबुद्ध नगर : CISF में फर्जी तरीके से भर्ती होने आए दो युवक गिरफ्तार
