गौतमबुद्ध नगर : CISF में फर्जी तरीके से भर्ती होने आए दो युवक गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर, अमृत विचार। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कांस्टेबल पद के लिए फर्जी तरीके से भर्ती होने का प्रयास कर रहे दो लोगों को सोमवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने दोनों के खिलाफ थाना इकोटेक-3 में दो मुकदमे दर्ज कराए हैं। 

ईकोटेक-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि सीआईएसएफ अधिकारी रति इंदौरा ने बीती रात शिकायत दर्ज करायी कि सीआईएसफ की कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और इसके लिए अभ्यर्थियों की एक मई को शारीरिक परीक्षा हो रही थी। उन्होंने बताया कि विष्णु चाहर नामक व्यक्ति शारीरिक परीक्षा देने के लिए आया। जब बायोमीट्रिक सत्यापन, आधार कार्ड आदि के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि लिखित परीक्षा देने वाला और शारीरिक परीक्षा देने वाला व्यक्ति अलग-अलग है। 

उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ अधिकारी की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह शारीरिक परीक्षा देने आया सचिन नामक व्यक्ति भी ऐसी ही धोखाधड़ी में शामिल पाया गया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें -आगरा : श्रीरुद्र महायज्ञ में मधुमक्खियों ने किया हमला, मची भगदड़

संबंधित समाचार