UP Lekhpal Result 2023: यूपी लेखपाल का रिजल्ट जारी, एक क्लिक में चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महीनों के इंतजार के बाद राजस्व लेखपाल के 8,085 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा परिणाम को अनुमोदित किया गया। प्रमाण पत्र मिलान के लिए 27,455 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। आयोग के सचिव ने बताया कि परिणाम से संबंधित कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in पर देख सकते हैं।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 75.75 अंक तक गया है। अनुसूचित जाति 73.75, अनुसूचित जनजाति 66.50, अन्य पिछड़ा वर्ग 75.75 और आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस का कट ऑफ 75.75 गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों का 70.50, महिला 75.50 और सैन्य वियोजित, भूतपूर्व सैनिक का कटऑफ 66.50 गया है। निशक्तजनों में लिखित परीक्षा में शून्य या नाकारात्मक अंक पाने वालों को छोड़कर सभी को मौका दिया गया है। 

 

लेखपाल भर्ती के लिए 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा कराई गई थी। इसमें प्राप्त स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें दो अभ्यर्थियों का औपबंधिक रूप से चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में कुल 14 रिट याचिकाएं विचाराधीन हैं।

अत: अर्हता अभिलेख परीक्षण के लिए चिह्नित अभ्यर्थियों का परिणाम पारित आदेश के अधीन होगा। उन्होंने कहा है कि अर्हता अभिलेख परीक्षण के लिए चिह्नि लेख अभ्यर्थियों के परिणाम को अंतिम नहीं माना जाएगा। इस अभिलेख परीक्षण में शामिल होने वालों का अंतिम चयन के लिए कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कैसे करें डाउनलोड?

चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
चरण 2: होम पेज पर, यूपीएसएसएससी लेखपाल परिणाम के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉग इन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
चरण 4: आपका यूपीएसएसएससी लेखपाल 2023 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़ें- मानहानि मामला : राहुल गांधी को नहीं मिली राहत, गुजरात हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

संबंधित समाचार