आखिर कौन चला रहा लवलेश का FB अकाउंट! Atiq हत्याकांड के बाद से आरोपी जेल में, पोस्ट में समर्थन कर रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

आखिर कौन चला रहा लवलेश का फेसबुक अकाउंट।

अतीक अहमद हत्याकांड के शूटर लवलेश तिवारी के फेसबुक अकाउंट में किसी ने पोस्ट करके सवाल किया है। जिसमें कई लोगों ने अपनी राय भी दी। सवाल यह है कि शूटर के नाम का एकाउंट आखिर कौन चला रहा है।

बांदा, अमृत विचार। अतीक अहमद हत्याकांड के शूटर लवलेश तिवारी के फेसबुक अकाउंट में किसी ने पोस्ट करके सवाल किया है। जिसमें कई लोगों ने अपनी राय भी दी। सवाल यह है कि शूटर के नाम का एकाउंट आखिर कौन चला रहा है। सूत्रों की मानें तो अधिकारी मामले की गोपनीय ढंग से जांच करा रहे हैं। जिसमें साइबर सेल व अन्य तकनीकी टीमें भी लगाई गई हैं।

विगत 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। गोली मारने वाला शूटर लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। जबकि अरुण कासगंज व तीसरा आरोपित सनी हमीरपुर का रहने वाला है। महाराज लवलेश तिवारी के नाम और फोटो लगे फेसबुक पर किसी की ओर से एक पोस्ट किया गया। जिसमें पूछा गया था कि क्या आप लोग महाराज लवलेश तिवारी का समर्थन करते हैं।

इस पर ज्यादातर लोगों ने लवलेश को समर्थन दिया और कुछ लोगों की ओर से हत्याकांड को गलत बताया गया। फेसबुक में चार दिन पहले डाली गई पोस्ट के बारे में हालांकि स्थानीय अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो मामला प्रयागराज से जुड़ा होने से एसआइटी, साइबर सेल व अन्य तकनीकी टीमें जांच के लिए सक्रिय हो गई हैं।

संबंधित समाचार