अमेठी : मानवाधिकार नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के बीच हुई वार्ता का ऑडियो वायरल
अमृत विचार, अमेठी । नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन एकदम चौकन्ना है। अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। सोशल मीडिया से लेकर उसके हर एक्टिविटी पर पुलिस की निगाहें टिकी हैं। इसी बीच माहौल को बिगाड़ने के लिए मानवाधिकार नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में जिला अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भद्दी-भद्दी गालियों से नवाजा जा रहा है।
वायरल ऑडियो में मानवाधिकार नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी के ही जिला अध्यक्ष ने फोन कर पहले प्रणाम कर कुशल क्षेम पूंछा। फिर निकाय चुनाव का माहौल समझा। बस इसी के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पर प्रचार प्रसार करने को लेकर उन्ही के पार्टी के जिलाध्यक्ष बरस पड़े। भद्दी-भद्दी गालियों से नवाजा उसके बाद कस्बे में प्रचार करते समय दिखाई पड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। टेलीफोन पर हो रही सारी बातें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल ऑडियो को सुनकर विशेष समुदाय में आक्रोश भी है।
वायरल ऑडियो में एक विशेष समुदाय की बहन बेटियों को लेकर उनके चरित्र का हनन किया गया है। वायरल ऑडियो में जिस तरह से जिला अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपमानजनक शब्दों का प्रयोग और उनके खौफ से विशेष समुदाय की बहन बेटियों के चरित्र का हनन जिस तरह से किया जा रहा है। उससे तनाव की स्थित बन सकती है। ऑडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में विशेष समुदाय पर की गई अभद्र टिप्पड़ी से सभी वर्गों के नगर वासियों में आक्रोश है।
ये भी पढ़ें - कानपुर : सीएसजेएमयू के नौ छात्र निलंबित, 20 हजार जुर्माना
