कानपुर : सीएसजेएमयू के नौ छात्र निलंबित, 20 हजार जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ( सीएसजेएमयू ) के नौ छात्रों पर मारपीट के मामले में सख्त कार्रवाई हुई है। उन्हें दिसंबर 2023 तक निलंबित कर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। उनके कैंपस में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। सभी आरोपी किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। यह कार्रवाई घटना के बाद कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर हुई है।

कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने बताया कि 27 अप्रैल को विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी, जिस पर कल्याणपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना में बीटेक ( इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ) द्वितीय वर्ष के अभिजीत राय, बीटेक ( इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ) चतुर्थ वर्ष के आदित्य कुमार राय, बीजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के हर्ष कनौजिया, बीबीए छठवें सेमेस्टर के आशुतोष तिवारी, बीटेक ( इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ) द्वितीय वर्ष के शिवम सिंह व शुभम कुमार, एमएससी माइक्रोबॉयोलाजी द्वितीय वर्ष के सृजल तिवारी और बीटेक ( केमिकल इंजीनियरिंग ) चतुर्थ वर्ष के शिवम सिंह राजपूत व राहुल कुमार आरोपी पाए गए।

विश्वविद्यालय की कमेटी के निर्णय पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सभी छात्रों को दिसंबर 2023 तक के लिए निलंबित कर दिया गया। उन्हें किसी भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। छात्रावास की सुविधा नहीं मिलेगी। साथ ही सभी पर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। आरोपी छात्र इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में नहीं आ जा सकेंगे। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि कैंपस में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। अनुशासन भंग करने पर छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : दहेज हत्या में चार को आजीवन कारावास, दो दोषमुक्त

संबंधित समाचार