बहराइच : निकाय चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर बंद है आवागमन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

बहराइच, अमृत विचार । जिले में निकाय चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर रुपईडीहा से वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते भारी वाहनों के साथ छोटे चार पहिया वाहनों की कतार लग गई है। सुरक्षा में मुस्तैद एसएसबी के जवान आई कार्ड देख कर पैदल लोगों को आवागमन की इजाजत दे रहे हैं। नेपाल में इलाज कराने वाले लोग भी प्रवेश नहीं पा रहे हैं।

बहराइच जनपद में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। नगर निकाय चुनाव को लेकर के भारत नेपाल सीमा आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार शाम पांच बजे सीमा पर बंदी के चलते बड़े और छोटे वाहनों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। प्रवेश न मिलने के चलते सीमा पर भारतीय क्षेत्र में रुपईडीहा में और सीमा के उस पार नेपाल चेतन वाहनों की कतारें लग गई हैं। प्राइवेट मालवाहक वाहन सड़क पर साइड में ही खड़े हुए हैं। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र से नेपाल में इलाज के लिए जाने वाले लोगों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

बुधवार को नेपाल में इलाज कराने वाले लोग के एसएसबी जवानों से विनती करते दिखे, लेकिन जवानों ने प्रवेश नहीं दिया। वहीं नेपाली नागरिकों को एसएसबी के जवान पहचान पत्र देखकर पैदल प्रवेश दे रहे थे। बंदी के चलते सीमा के इस पार और सीमा के उस पार सैकड़ों वाहन कतार में लगे दिखे।

कल शाम को शुरू होगा आवागमन

एसएसबी के कमांडेंट तपन दास ने बताया कि जिले में नगर निकाय चुनाव के चलते दोनों देश की सहमति पर बॉर्डर सील किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को नगर निकाय चुनाव कि मतदान के बाद शाम पांच पांच बजे के बाद पुनः आवागमन खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अमेठी : मानवाधिकार नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के बीच हुई वार्ता का ऑडियो वायरल

संबंधित समाचार