प्रयागराज निकाय चुनाव : पोलिंग पार्टियां रवाना, 354 मतदान केन्दों पर 7073 कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी
17 लाख मतदाता चुनेंगे 100 पार्षद और एक महापौर
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज जिले में 4 मई यानी गुरुवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान होना है। इसके लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। नगर निगम के लिए केपी कॉलेज के ग्राउंड से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं। जबकि नगर पंचायत चुनाव के लिए तहसील मुख्यालय से पार्टियां रवाना की जा रही हैं।
बता दें कि नगर निगम के चुनाव में 100 वार्ड हैं, जिसमें कुल 354 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 7073 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं मतदान केंद्रों पर आज से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, ताकि चुनाव में किसी तरह की लापरवाही न हो सके।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज में कुल 17 लाख मतदाता हैं। इसमें नगर निगम में महापौर व पार्षदों के चुनाव में 15 लाख 76 हजार मतदाता मतदान करेंगे। जबकि आठ नगर पंचायतों के चुनाव में 1.45 लाख मतदाता हैं। शहर में 34 ऐसे बूथ चिह्नित किए गए हैं जिसमें से 8 अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। वहीं 26 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
