कम वजन का बच्चा है तो कराएं इलाज : प्राचार्य
महिला अस्पताल में आयोजित हुआ फैसिलिटी फॉलो अप कार्यक्रम
बहराइच, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में बुधवार को कम वजन के बच्चों के लिए फैसिलिटी फॉलो अप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिले के 200 कम वजन वाले बच्चे और उनकी मां को बुलाया गया। सभी को इलाज और इससे बचाव के टिप्स दिए गए।
मेडिकल कॉलेज में स्थित जिला महिला अस्पताल में बुधवार को कम वजन के नवजात शिशुओं के परिवारों के लिए फैसिलिटी फॉलो अप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय खत्री रहे। अध्यक्षता सीएमएस डॉ ओपी चौधरी ने की। कार्यक्रम में कम वजन के 200 बच्चों और उनके परिवार को बुलाया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ संजय खत्री ने कहा कि अगर समय से पहले प्रसव हो या कम वजन का बच्चा है तो उसका इलाज कराएं।
इसके लिए अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कम वजन के बच्चों का इलाज कर उन्हे स्वस्थ बनाने की सभी सुविधाएं हैं। सीएमएस डॉ ओपी चौधरी ने कहा कि समय से पूर्व प्रसव पर गर्भवती के साथ स्वास्थ्य कर्मी घबराएं नहीं, बल्कि उसका समय से इलाज कराएं। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर परवेज ने कहा कि यदि कभी कम वजन के बच्चों को कोई दिक्कत आती है तो अस्पताल में इलाज करवाएं। इस दौरान मैनेजर रिजवान अहमद, डॉक्टर असद अली समेत स्टॉफ नर्स और काफी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज निकाय चुनाव : पोलिंग पार्टियां रवाना, 354 मतदान केन्दों पर 7073 कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी
