Nikay Chunav 2023 LIVE : छिटपुट विवाद व झड़प के बीच मुरादाबाद में 50.01 प्रतिशत पड़े वोट
पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक पड़े थे केवल 11.65 फीसदी वोट, जो शाम पांच बजे तक बढ़कर 58.42 प्रतिशत हुआ, नगर निगम में भी शुरुआती दौर में मतदान की गति धीमी रही
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद जिले के 11 नगर निकायों में 885 बूथों पर गुरुवार को छिटपुट विवाद और झड़प के बीच नगर निकाय चुनाव में 50.01 प्रतिशत मतदान हुआ। 243 वार्डो के 227 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर नगर निकायों की सरकार चुनने के लिए कर्तव्य निभाया। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 9,47,670 थी। जिसके आधे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुरादाबाद नगर निगम में 139 केंद्रों पर 578 बूथ बने थे। इसमें महापौर के 12 प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं ने वोट डाला। साथ ही 70 में से 68 वार्डों में पार्षद के प्रत्याशियों की किस्मत भी वोट देकर मतदाताओं ने ईवीएम में लॉक कर दी। यहां दो वार्डों में पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। जिसमें भाजपा और सपा के एक-एक पार्षद शामिल थे। मुरादाबाद नगर निगम में कुल 43.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
ये भी पढ़ें : Nikay Chunav 2023 : मुरादाबाद के SSP बोले- निर्भीक होकर करें मतदान, मतदाता की सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात
11 नगर निकायों में 9,47,670 मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता
मुरादाबाद नगर निगम सहित जिले की 11 नगर निकायों में गुरुवार को मतदान होगा। 9,47,670 मतदाता दो हजार से अधिक प्रत्याशियों के भाग्यविधाता बनेंगे। वह अपना वोट ईवीएम और बैलेट बाक्स में डालकर प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर लॉक करेंगे। जो 13 मई को खुलेगी। नगर निकाय चुनाव में 11 वार्डों में 227 केंद्र पर बने 885 बूथों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। मुरादाबाद नगर निगम, दो नगर निगम और आठ नगर पंचायतों के 9,47,670 मतदाताओं के हाथ में दो हजार से अधिक प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर है। शाम छह बजे तक चलने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष कराने के लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए प्रेक्षक निगरानी करेंगे।
LIVE UPDATES :

- 3:50 AM :
- भाजपा लोकसभा प्रभारी संभल राकेश सिंह ने भी पाकबड़ा में डाला वोट।
- लाजपत नगर रस्तोगी इंटर कॉलेज में परिवार संग वोट डालने पहुंचे एमएलसी गोपाल अंजान।


3:20 AM : दिन में 3 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत-48.63
- मुरादाबाद नगर निगम 35.29 प्रतिशत
- नगर पालिका परिषद बिलारी 48.76 प्रतिशत
- नगर पालिका ठाकुरद्वारा 55.66 प्रतिशत
- नगर पंचायत भोजपुर- 57.57 प्रतिशत
- नगर पंचायत कांठ 56.84 प्रतिशत
- नगर पंचायत उमरी कला 51.89 प्रतिशत
- नगर पंचायत कुंदरकी 22.41 प्रतिशत
- नगर पंचायत पाकबड़ा 49.33 प्रतिशत
- नगर पंचायत अगवानपुर में 49.56 प्रतिशत
- नगर पंचायत ढकिया 59.65 प्रतिशत
- नगर पंचायत महमूदपुर माफी 47.98 प्रतिशत
2:10 AM : समय की रफ्तार से बढ़ रहा मतदान प्रतिशत
नगर निकाय चुनाव में समय के रफ्तार के साथ साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ रहा है। सुबह सात से नौ बजे तक पहले दो घंटे में जहां 11.65 फीसदी मतदान जिले में हुआ था वहीं यह अगले दो घंटे में 11 बजे बढ़कर 24.83 फीसदी पहुंच गया। छिटपुट नोंकझोंक के बीच मतदान केंद्रों पर लंबी कतार में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खड़े रहे। जो वोट देकर बाहर उनके चेहरे पर लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होकर अपना कर्तव्य निभाने की खुशी दिखी। दिन में एक बजे मतदान का प्रतिशत 37.42 हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी हर निकाय में मतदान की स्थिति का हाल जानने में लगे रहे। तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना शांति और सुरक्षा व्यवस्था की मानीटरिंग में लगे रहे। निकायवार मतदान पर नजर डालें तो जिले में नगर पंचायत ढकिया में सर्वाधिक 45.17 प्रतिशत मतदान एक बजे तक हुआ। जबकि सबसे कम नगर पंचायत कुंदरकी में सिर्फ 17.91 फीसदी वोट इस समय तक पड़े थे। मुरादाबाद नगर निगम में 26.34 प्रतिशत वोटिंग एक बजे तक हुई।

- लाजपत नगर रस्तोगी इंटर कॉलेज में 100 साल की बुजुर्ग महिला चंद्रावती त्रिपाठी ने डाला वोट।
01:15 AM : दिन में 1 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत-37.42
- मुरादाबाद नगर निगम 26.34 प्रतिशत
- नगर पालिका परिषद बिलारी 37.89 प्रतिशत
- नगर पालिका ठाकुरद्वारा 43.46 प्रतिशत
- नगर पंचायत भोजपुर- 44.29 प्रतिशत
- नगर पंचायत कांठ 43.59 प्रतिशत
- नगर पंचायत उमरी कला 36.5 प्रतिशत
- नगर पंचायत कुंदरकी 17.91 प्रतिशत
- नगर पंचायत पाकबड़ा 38.71 प्रतिशत
- नगर पंचायत अगवानपुर में 39.82 प्रतिशत
- नगर पंचायत ढकिया 45.17 प्रतिशत
- नगर पंचायत महमूदपुर माफी 37.94 प्रतिशत
बूथ पर भिड़े सपा-बीजेपी कार्यकर्ता
वोटिंग के दौरान मुरादाबाद के खंड विकास कार्यालय पर बने बूथ पर सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं आपस में भिड़ गए। सपा के कुछ नेता भी विवाद की सूचना पाकर पोलिंग बूथ पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया।
12:10 AM : दिन में 11 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत-25.79
- मुरादाबाद नगर निगम प्रतिशत 16.16
- नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा प्रतिशत 28.1
- नगर पालिका बिलारी 32.85 प्रतिशत
- नगर पंचायत भोजपुर- 33.52 प्रतिशत
- नगर पंचायत कांठ 29.36 प्रतिशत
- नगर पंचायत उमरी कला 22.15 प्रतिशत
- नगर पंचायत कुंदरकी 11.85 प्रतिशत
- नगर पंचायत पाकबड़ा 26.42 प्रतिशत
- नगर पंचायत अगवानपुर में 26.73 प्रतिशत
- नगर पंचायत ढकिया 29.1 प्रतिशत
- नगर पंचायत महमूदपुर माफी 27.52 प्रतिशत

- 11:45 AM
- कलेक्ट्रेट परिसर में मुशायरा ग्राउंड में मतगणना के बारे में जानकारी लेते जिला निर्वाचन अधिकारी और कंट्रोल रूम में काम करते अधिकारी और कर्मचारी

- 11:10 AM
- प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने परिवार संग मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेंकिया मतदान

- 11:05 AM
- मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह।

- 10:30 AM
- पाकबड़ा के जूनियर हाई स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी ने पत्नी संग डाला वोट।
10:25 AM : कुल मतदान 12 फीसदी
- मुरादाबाद नगर निगम 6.54 प्रतिशत
- नगर पालिका परिषद बिलारी 11.1 प्रतिशत
- नगर पालिका ठाकुरद्वारा 13.28 प्रतिशत
- नगर पंचायत भोजपुर-14.9 प्रतिशत
- नगर पंचायत कांठ 14.33 प्रतिशत
- नगर पंचायत उमरी कला 9.6 प्रतिशत
- नगर पंचायत कुंदरकी 11.45 प्रतिशत
- नगर पंचायत पाकबड़ा 12.29 प्रतिशत
- नगर पंचायत अगवानपुर में 13.28 प्रतिशत
- नगर पंचायत ढकिया 13.27 प्रतिशत
- नगर पंचायत महमूदपुर माफी 10.06 प्रतिशत
- स्रोत:: जिला निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रुम, कलेक्ट्रेट परिसर

- 10:00 AM : सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने पत्नी संग किया मतदान।
- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में वोट डालने के लिए लगी लाइन, कॉलेज में बने बूथ पर भरा पानी

9:27 AM : पहले दो घंटे में धीमा रहा मतदान, 12 प्रतिशत वोटिंग
मुरादाबाद। जिले में नगर निगम सहित 11 नगर निकायों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पहले दो घंटे में नौ बजे तक 12 फीसदी वोट पड़ा। इस तरह शुरुआत में मतदान धीमा चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि बूथों पर लंबी कतार लगी है। अगले घंटों में मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ेगा।

- 9:02 AM
- नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया मतदान

- 8:45 AM
- अपने मत का प्रयोग करने पहुंची 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला भूरी
- वोट डालने के लिए कमपोजिट विद्यालय कन्या जूनियर हाई स्कूल मुफ्ती टोला लाकड़ी में लगी लाइन
- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से वायु यान से 09:45 पर उड़ान भरकर 10:40 बजे मुरादाबाद की हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा अपने आवास पर पहुंचेंगे।

- 7:50 AM
- पाकबड़ा के जूनियर हाई स्कूल में वोट डालने के लिए लाइन में लगे लोग
- मतदान केंद्रों पर लगी भारी भीड़, सात बजे शुरू हुई वोटिंग
- सीओ हाईवे एसडीम सदर पहुंचे मतदान केंद्र पर एजेंटों से पूछताछ करते
अधिकारी करेंगे सहयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह, आलोक वर्मा के अलावा तहसीलों के उप जिलाधिकारी और मुख्यालय पर तैनात एसडीएम को जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्रवार दायित्व सौंपा है जो चुनाव सकुशल कराने में सहयोग करेंगे। मतदान के बाद नगर पालिका बिलारी और ठाकुरद्वारा के अलावा आठ नगर पंचायतों में बैलेट पेपर के माध्यम से हुए मतदान के बाद मतपेटिका तय जगह पर रखीं जाएंगी। जबकि नगर निगम के महापौर और 70 वार्ड के पार्षदों का वोट ईवीएम में लाकर मंडी समिति मझोला में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। जो सीसीटीवी कैमरे और पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले रहेंगी।
12 प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला
मुरादाबाद। नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों के 6,73,998 मतदाता गुरुवार को महापौर के 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लॉक करेंगे। इसका परिणाम 13 मई को लॉक खुलने पर ही पता चलेगा। नगर निगम के महापौर पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें आम आदमी पार्टी के चंदन भट्ट, ऑल इंडिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुस्तुजाब अहमद, बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद यामीन, कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान, भाजपा के विनोद अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के सैय्यद रईसुद्दीन हैं। जबकि निर्दलीय अनवर, जूही शबनम, नितिन वर्मा, मासूमा निजाम, मुदास्सिर इस्लाम और शाहिद हुसैन ने भी ताल ठोंकी है। साथ ही 70 में से 68 वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए भी वोट पड़ेगा। जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र में 139 केंद्र 578 बूथ बनाए गए हैं।
मतदान बूथों पर पुलिस बल तैनात, बीएसएफ व पीएसी समेत 8000 जवानों की निगरानी में होगा मतदान
मुरादाबाद बुधवार देर शाम जिले में सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई। सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने पैदल मार्च किया। मतदान के दौरान अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की योजना भी बनाई गई। महज पांच मिनट में पुलिस की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) किसी भी मतदान केंद्र पर पहुंच सकेगी। निकाय चुनाव में मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यालय, सर्किल व थाना स्तर पर 37 क्यूआरटी का गठन किया गया है। मतदान केंद्रों के अलावा सचल दल में 8000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। क्यूआरटी का समय महज पांच से सात मिनट है। इस अवधि के भीतर ही क्यूआरटी किसी भी मतदान केंद्र पर पहुंच जाएगी। किसी भी बूथ पर गड़बड़ी की सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। सभी क्यूआरटी को गूगल मैप के जरिये बूथों से जोड़ा गया है।
अति संवेदनशील बूथों की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी
जिले को 14 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी राजपत्रित अधिकारी की होगी। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होगा। किसी भी बूथ से 200 मीटर की परिधि में वाहन के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। संवेदनशील बूथों की सुरक्षा में पीएसी व क्यूआरटी की तैनाती की गई है। इसके अलावा संवदेनशील बूथों पर पीआरवी भी तैनात रहेगी। अति संवेदनशील बूथों की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी। इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है। प्रत्येक जोन में सुरक्षा की जिम्मेदारी एएसपी व सीओ स्तर के अधिकारी की होगी। 10 मिनट में संबंधित स्थल पर क्यूआरटी, थाना क्लस्टर मोबाइल पहुंचेंगे। एसएसपी ने सभी से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की। डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर पुलिसकर्मियों के साथ शहर में भ्रमण पर निकले। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की है।
ये भी पढ़ें : : मुरादाबाद: सोशल मीडिया पर सपा के समर्थन पत्र मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
