Nikay Chunav 2023 : नगर निगम के वार्ड भीमाठेर में सर्वाधिक 16,474 मतदाता, वार्ड 34 से भाजपा के सुरेंद्र, 57 से सपा की शीरीगुल निर्विरोध निर्वाचित 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम के 70 वार्डों में 6,73,998 मतदाता हैं। इसमें से 68 वार्डों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग महापौर को वोट देने के लिए करेंगे। लेकिन, पार्षद के सिर्फ 68 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जाएंगे। क्योंकि दो वार्ड में एक में भाजपा और दूसरे में सपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,57,826 और महिलाओं की 3,16,172 है। वार्डों पर नजर डालें तो वार्ड भीमाठेर में सर्वाधिक 16,474 मतदाता हैं। जिसमें 8532 पुरुष और 7942 महिला मतदाता शामिल हैं। सबसे कम मतदाता वाला वार्ड सिविल लाइंस है। इसमें सिर्फ 4864 वोटर हैं।

वार्ड 34 से भाजपा के सुरेंद्र, 57 से सपा की शीरीगुल निर्विरोध निर्वाचित 
गुरुवार को नगर निगम के 70 में से 68 वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट पड़ेगा। क्योंकि मतदान और मतगणना की नौबत आए बिना वार्ड 34 से भाजपा के सुरेंद्र विश्नोई और वार्ड 57 से समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और कई बार की पार्षद रहीं शीरीगुल के मुकाबले कोई प्रत्याशी न रहने से निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं।

वार्ड वार मतदाताओं की संख्या
नगर निगम के वार्ड शाहपुर तिगरी में 10366, आदर्श कॉलोनी में 12,093, खुशहालपुर में 10,758, पैपटपुरा लाकड़ी में 8,667 मतदाता हैं। जबकि आशियाना में 6,518, बंगला गांव में 5,185, नया गांव में 12,934, झांझनपुर में 10,026, मानसरोवर में 7,632, काजीपुरा में 9,946, मैनाठेर में 9,397, देहरी गांव में 10,914, सिविल लाइंस में 4,864, ज्ञानीवाली बस्ती में 11,026, मऊ में 6,963, बुद्धि विहार में  10,222, चंद्रनगर में 10,165, हरथला में 13,946, अशोक नगर में 6,173, भीमाठेर में 16,474, लाजपतनगर में 11,414, सूर्यनगर में 8,593, फाजलपुर में 8,823, पंडित नगला में 11,083, चक्कर की मिलक में 9,638, कटघर में 11,683, लालनगरी में 11,589, प्रकाश नगर में 6,569, हनुमान नगर में 12,070, शिवनगर में 14,031, जिगर कॉलोनी में 8,105, कटरा पूरनजाट में 7,197, भदौरा में 7,917, रामगंगा विहार में 9,359, पीरगैब में 8,617, गुलाबबाड़ी में 11,085, मझोला में  9,332, बरवलान में 10,132, कानून गोयान में 9,378, नवाबपुरा में 10,045, असालतपुरा भूड़ा में 12,397, बारादरी में 8,498, सीतापुरी में 7,683, पीतलबस्ती में 12,443, सिगमन हजारी में 8,910, ईदगाह में 8,223, सागर सराय में 7,853, उड़पुरा में 8,346, डेहरिया में 8,329, दौलतबाग में 7,184, रहमतनगर में 10,823, जाहिदनगर में 13,928, जयंतीपुर में 10,849, चौमुखापुल में 7,051, लालबाग में 8,736, कटरा वंशीधर में 9,992, गुइयांबाग में 6,416, मकबरा में 7,920, असालतपुरा में 14,824, गांधीनगर में 7,886, कटार शहीद में 8,752, मुफ्तीटोला में 7,515, जामा मस्जिद में 11,879, किसरौल में 8,464, लाकड़ी वालान में 8,875, मुगलपुरा में 12,373, तंबाकूवालान में 7,993, बाड़ाशाह सफा में 9,161, आजाद नगर में 10,777 व वार्ड मुकर्रबपुर में 8,988 मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें :  Nagar Nikay Chunav 2023 : विद्रोह का बिगुल! बागी नाम है मेरा, बगावत काम...

संबंधित समाचार