मुरादाबाद: सोशल मीडिया पर सपा के समर्थन पत्र मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के लेटर हेड पर जारी पत्र को बताया कूटरचित
मुरादाबाद, अमृत विचार। निकाय चुनाव में महापौर पद के धमासान में कांग्रेस के पक्ष में सपा के कथित समर्थन पत्र ने बुधवार को खलबली मचा दी। सोशल मीडिया पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के पैड को लेकर सपा का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। शाम को इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
मेयर पद पर यहां 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। सपा ने निर्यातक रईसुद्दीन नईमी और कांग्रेस ने रिजवान कुरैशी को मैदान में उतारा है। निवर्तमान मेयर विनोद अग्रवाल को भाजपा ने विश्वास जताया है और बसपा ने मोहम्मद यामीन को प्रत्याशी बनाया है।
आप, मजलिस सहित छह और निर्दल उम्मीदवारों के तकदीर का आज फैसला होना है। साल 2017 के चुनाव में यहां भाजपा के विनोद अग्रवाल कांग्रेसी रिजवान से चुनाव जीते थे। सियासत के जानकरों का दावा है कि मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण पर मेयर पद के उम्मीदवार का चुना जाना तय है।
सांसद डा.एसटी हसन साल 2005 में सपा उम्मीदवार के रूप में यहां जीत दर्ज की थी। उसके बाद से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। साल 2017 में यहां मेयर पद को लेकर यहां भाजपा, कांग्रेस और सपा में टक्कर हुई थी। जीत हार के दावों बीच शोसल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवार को सपा के कथित समर्थन की चर्चा के बीच राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसे लेकर पूरी रात चर्चा जारी रही।
सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव, सांसद डॉ.एसटी हसन, महापौर पद के प्रत्याशी हाजी रईसुद्दीन, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी की डीएम से मुलाकात के बाद चुनाव का राजीतिक परिदृष्य तेजी से बदला। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया। उधर, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर स्पष्ट किया की रईसुद्दीन पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार हैं। इस मामले में कूटरचना करने वालों के खिलाफ पार्टी विधिक कार्रवाई करेगी।
सपा महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अलावा साइबर सेल को भी मामले की जांच के लिए लगाया गया है-हेमराज मीना, एसएसपी।
वायरल समर्थन पत्र से कोई मतलब नहीं हैं और न ही मुझे इनका समर्थन चाहिए। मुझे इनके समर्थन की कोई जरूरत नहीं हैं। अगर यह मुझे समर्थन देते भी हैं तो मैं इनका समर्थन वापस करता हूं। मुझे जनता ने अपना समर्थन दे दिया है- रिजवान कुरैशी, कांग्रेस प्रत्याशी।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : तेज बारिश ने मतदान पार्टियों की रवानगी में डाला खलल
