मुरादाबाद : तेज बारिश ने मतदान पार्टियों की रवानगी में डाला खलल
बारिश होने पर मंडी समिति परिसर में बने पंडाल में अफरातफरी
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम सहित11 नगर निकाय में कल होने वाले मतदान के लिए बुधवार को मतदान पार्टियों की रवानगी में दोपहर में हुई तेज बारिश से परेशानी हुई। मतदान अधिकारी और कर्मचारी बारिश होने पर खुद से अधिक मतदान संबंधी प्रपत्रों को सहेजने में जुट गए। जो मतदान पार्टियां निकल चुकीं थीं उन्हें रास्ते में असुविधा हुई।
वहीं बूथों पर कई जगह बारिश का पानी भरने से मतदान कार्मिकों को आने के रास्ते में जलजमाव की स्थिति बन गई। काले बादल से दिन में ही अंधेरे की स्थिति और तेज बारिश से महानगर की सड़कों पर आने जाने वाले भी छिपने के लिए जगह तलाशते रहे। दोपहिया वाहन चालकों को गाड़ी सड़क किनारे खड़ा कर दुकान और उसके आगे के हिस्से में खड़ा होने की नौबत आई।
ये भी पढ़ें : Nagar Nikay Chunav 2023 : विद्रोह का बिगुल! बागी नाम है मेरा, बगावत काम...
