Nikay Chunav 2023 : मुरादाबाद के SSP बोले- निर्भीक होकर करें मतदान, मतदाता की सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात
एसपी सिटी के नेतृत्व में महानगर में निकली फोर्स, लोगों से की शांतिपूर्ण मतदान की अपील
मुरादाबाद,अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जनता से निर्भीक होकर होकर निकाय चुनाव में मतदान करने की अपील की है। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर भारी फोर्स तैनात की गई है। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में हथियारों से लैश सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं। कहीं भी गड़बड़ी की सूचना मिले, तो उससे तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। झूठी सूचना अथवा अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी।

एसएसपी ने बताया कि नगर निगम में महापौर के अलावा पार्षद के 70 पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। इसके दो नगर पालिका समेत कुल 11 अन्य निकायों में भी अध्यक्ष व सभासद पद का मतदान जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को 14 जोन व 70 सेक्टर में बांटा गया है। शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर बार्डर पर पांच व जिले के भीतर 15 स्थानों पर बैरीकेट लगाए गए हैं। वहां तैनात पुलिस कर्मी संदिग्धों पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। वाहनों की लगातार जांच हो रही है। इसके अलावा बूथों की सुरक्षा में 472 निरीक्षक व उपनिरीक्षक की तैनाती की गई है। एक हजार 77 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है।

हथियारों से लैश 992 पुलिस के जवान बूथों पर तैनात हैं। 1,770 होमगार्ड के जवान बूथों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था में तैनात हैं। 396 महिला हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल ड्यूटी कर रही हैं। एक कंपनी बीएसएफ, दो कंपनी व दो प्लाटून पीएसी के अलावा 150 अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर, 800 महिला प्रशिक्षु दारोगा की तैनाती की गई है। तीन प्रशिक्षु डिप्टी एसपी के अलावा एक अतिरिक्त सीओ की तैनाती की गई है। क्यूआरटी की 32 टीमें लगातार चलायमान हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर लगातार नजर रखी जा रही है। 35 कलस्टर मोबाइल पल-पल के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सुबह से लेकर अब तक शांति के माहौल में मतदान जारी है। एसएसपी ने लोगों से भारी तादाद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की है।

एसपी सिटी के नेतृत्व में महानगर में निकली फोर्स
मुरादाबाद। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस कर्मी महानगर में गश्त में निकले हैं। इस दौरान बगैर अनुमति वाहन चलाने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी ने भी लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की है। एसपी सिटी ने बताया कि बीते कई दिनों से शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी चल रही है। महानगर के सभी थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। कहीं भी गडबड़ी की स्थिति में अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मौसम दे रहा मतदाताओं और प्रत्याशियों का साथ, लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह
