रायबरेली : मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उमेश द्विवेदी ने किया मतदान, और मतदान के लिए किया प्रेरित
अमृत विचार, रायबरेली । पुलिस के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उमेश द्विवेदी ने अलग-अलग मतदान केंद्रों पर निकाय चुनाव में मतदान किया है। मतदान के बाद दोनों मंत्रियों ने मतदाताओं से अधिक मतदान की अपील की है। दिनेश प्रताप सिंह ने शहर के केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान किया है। मतदान करने के बाद उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि शहर के विकास और खुशहाली के लिए घर से निकल कर मतदान करें।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाता सहभागी बनकर सशक्त लोकतंत्र का प्रमाण दें। उधर शिक्षक एमएलसी और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उमेश द्विवेदी ने ऊंचाहार के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर गुरुवार की सुबह मतदान किया है। मतदान के बाद अमृत विचार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर मतदाता की यह जिम्मेदारी है कि वह मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हमारा मतदान नगर की प्रगति के लिए होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से निकले और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
ये भी पड़ें - हरदोई : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान
