UP Nagar Nikay Chunav 2023 : एक बजे तक सीतापुर में हुआ 33 फीसदी मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सीतापुर । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के पहले चरण में हो रहे मतदान में जिले भर में सीतापुर सदर सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है। वहीं जिले की मिश्रिख सीट पर सबसे ज्यादा मतदान के आंकड़े आए। दोपहर 01:00 बजे तक के मतदान के आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले में लगभग 33 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इसी के साथ जिले की 5 नगर पंचायत और 6 नगरपालिका सीटों में लगातार मतदान जारी है>

वक्त बढ़ने के साथ-साथ धीरे-धीरे मतदान केंद्र पर भीड़ भी बढ़ती जा रही है और लोग निरंतर मतदान के लिए आ रहे हैं। जिले की नगरपालिका में सबसे ज्यादा मिश्रिख में 47% उसके बाद खैराबाद में 44% तथा लहरपुर में 44% विश्वा में 35% महमूदाबाद में 32% और सीतापुर में 24% मतदान हुआ है इसी के साथ नगर पंचायतों में सबसे ज्यादा तंबौर अहमदाबाद में 40% उसके बाद सिधौली में 38.33 प्रतिशत महोली में 37% छतरपुर में 38% हरगांव में 28% मतदान हुआ है।

ये भी पड़ें - Nagar Nikay Chunav 2023 : बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

संबंधित समाचार