बरेली: कबाब कारीगर की हत्या मामले में SP सिटी बोले- आरोपी गिरफ्तार...पुलिस कह रही फरार, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। मटन कबाब में स्वाद न होने पर कबाब कारीगर की गोली मारकर हत्या करने वाले मयंक रस्तोगी और उसके साथी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दोनों की तलाश में पुलिस ने टीमें दबिश दे रही हैं। एक टीम हत्यारोपियों की शॉप में मुरादाबाद में दबिश दे रही है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। जबकि क्षेत्र में चर्चा है कि एक युवक का पुलिस के साथ उठना बैठना था, इसलिए पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन वह आरोपियों को बचाने की फिराक में है। सात ही चर्चा है कि युवक का कई बड़े नेताओं से संपर्क है।

बता दें, प्रेमनगर के प्रियदर्शनी नगर में बीडीए ऑफिस के पास अंकुर सबरवाल मटन का स्टॉल लगाता है। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे स्टाल पर नशे में दो कार सवार पहुंचे थे, जिसमें एक युवक की शिनाख्त बमनपुरी निवासी मयंक रस्तोगी के नाम पर हुई। दोनों ने मटन कबाब खाने के बाद उसके स्वाद को लेकर अंकुर के साथ गोली-गलौज की थी, इस दौरान अंकुर ने जगतपुर के रहने वाले नसीर अहमद कबाब कारीगर को 120 रुपए का कबाब का बिल लेने कार के पास भेजा...

..इस दौरान आरोपियों ने नसीर की कनपटी पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना से क्षेत्र के हड़कंप मच गया। गोली मारने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। गाड़ी नंबर और फोटो के आधार पर मयंक की शिनाख्त हुई, जिसके बाद से ही पुलिस मयंक और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एक टीम आरोपियों की तलाश मुरादाबाद में दबिश दे रही है। चर्चा का विषय बना हुआ है कि मयंक का पुलिस के साथ उठना बैठना था, वह पुलिस के लिए काम करता था, जिस कारण पुलिस ने उसे रात ही उठा लिया, लेकिन अभी तक घटना को दबाई बैठी है।

पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा--- राजेश कुमार, इंस्पेक्टर, प्रेमनगर।

एसपी सिटी और स्पेक्टर के बयान में विरोधाभास
बीती रात हुए कांड को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों की रात पहचान कर ली गई थी। वहीं इंस्पेक्टर प्रेमनगर का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामला समझ से परे है, जब अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं तो आखिर इंस्पेक्टर उनकी गिरफ्तारी ना दिखाकर क्या साबित करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क से लेकर गलियारों तक निकाय चुनाव को लेकर चर्चा, सभी अपने-अपने अनुभव कर रहे शेयर

संबंधित समाचार