हर दिन बरेली से दादर एक्सप्रेस चलाने की तैयारी, मंजूरी मिलने की उम्मीद
रेलवे ने तैयार किया प्रस्ताव, फिलहाल सप्ताह में एक ही दिन रफ्तार भरती है दादर
बरेली, अमृत विचार। ट्रेन से मुंबई का सफर अब और आसान होने वाला है। यहां से मुंबई के लिए इकलौती बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दादर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की तैयारी है। इसको लेकर रेलवे प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो यात्रियों को राहत मिलेगी।
14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दादर एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक शनिवार को जंक्शन से किया जाता है। यह ट्रेन अगले दिन रविवार को मुंबई पहुंचती है। वापसी में सोमवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से चलती है। सप्ताह में एक दिन होने के कारण आम तौर पर इस ट्रेन में बर्थ कन्फर्म मिलना टेड़ीखीर होती है।
पूर्व में कई जनप्रतिनिधि भी इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाए जाने की मांग उठा चुके हैं। बरेली से मुंबई के लिए फिलहाल दो अन्य ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिसमें रामनगर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस और काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल शामिल है। बरेली जंक्शन स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि दादर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव है, जिसको अभी मंजूरी नहीं मिली है।
तीन रैक की जरूरत पड़ेगी
बरेली जंक्शन की प्राथमिकता वाली ट्रेनों के अंदर एलएचबी रैक लगाने को लेकर अधिकारी प्रस्ताव पहले ही तैयार कर चुके हैं, जिसमें दादर एक्सप्रेस भी शामिल है। फिलहाल, जंक्शन से चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस में ही एलएचबी रैक लगाए गए हैं, अगर दादर एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है तो उसके लिए तीन रैक की जरूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: महिला के खाते से निकाले 10 हजार, बैंक कर्मियों ने की अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज
