लखनऊ : उधर बंदी, इधर 200 रुपये में बिक रही बियर ठंडी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बंदी के बाद भी चोरी-छिपे कर रहते रहे बियर की ब्रिकी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल

लखनऊ, अमृत विचार। चुनाव अयोग की ओर से नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर राजधानी में शराब की दुकानों और बियर शॉप को बंद कराया गया था। इसके बावजूद लोग चोरी-छिपे मंहगे दामों पर शराब और बियर की ब्रिकी करते रहे। गुरूवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक दो सौ रुपये में बियर की केन खरीदता दिखाई पड़ा रहा है। यह वीडियो कैसरबाग थानाक्षेत्र अन्तर्गत नॉवेल्टी चौराहे के समीप का बताया जा रहा है, लेकिन वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

बुधवार को आबकारी विभाग ने एडवाइजरी जारी कर गुरुवार को शराब की दुकानों और बियर शॉप को बंद रखने का निर्देश दिया था। गुरूवार दोपहर करीब दो बजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो कैसरबाग थानाक्षेत्र अन्तर्गत नॉवेल्टी चौराहे के समीप का बताया जा रहा है। बंदी के बावजूद एक शख्स बियर शॉप के बाहर दो सौ रुपये में बियर की ब्रिकी करता दिखाई पड़ रहा है।

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सका है कि एक तरफ शराब कारोबारी राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन मखौल बना बंदी पर भी चोरी-छिपे ठंडी बियर की ब्रिकी करते रहे। हैरत की बात यह है कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं है। इस सम्बन्ध में कैसरबाग प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : मोबाइल फोन जमा कराने को लेकर सुरक्षा कर्मियों और मतदाताओं में हुई झड़प

संबंधित समाचार