आगरा में महिला प्रोफेसर की फोटो लगा लड़की को भेजे अश्‍लील वीडियो, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। ताज नगरी आगरा में कन्या महाविद्यालय की प्रोफेसर का फोटो लगाकर शातिर ने स्टूडेंट को भेजे अश्लील वीडियो। लड़कियों के मोबाइल नंबरों को हैक किया ब्लैकमेल, युवतियों से की गलत डिमांड। अवसाद में आईं प्रोफेसर झेल रही है मानसिक पीड़ा, कहा, या तो वह या उसकी स्टूडेंट उठा सकती है आत्मघाती कदम। एसीपी से की आरोपी को पकडऩे की मांग, थाना सदर में दर्ज हुआ मामला।

यह भी पढ़ें:-योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार