Video: जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां जमीनी विवाद को लेकर आज की सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

गोलीबारी की घटना के बाद से हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल बेजा गया है। इस घटना के पीछे परिवारों के बीच पुराना विवाद है।

बता दें कि इस घटना का किसी ने वीडियो भी बनाया है जो बेहद दर्दनाक है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक कई गोलियां राइफल से लोगों को मारी जा रही हैं। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हुई। इस कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी से हमला कर दिया. कुछ देर बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस महानिरीक्षक (चंबल जोन) एस सक्सेना का कहना है कि गोली लगने के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सक्सेना ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 से 60 किलोमीटर दूर लेपा गांव में हुई और मारे गये तीन पुरुष और तीन महिलाएं एक ही परिवार के सदस्य थे। हत्या के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘ऐसा बताया जाता है कि मृतकों और आरोपियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी।’’

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद

संबंधित समाचार