Kanpur Accident : पहले कार ने मारी टक्कर, सड़क पर गिरने पर दंपति को ट्रक ने रौंदा, मां-बेटे की मौत, पति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत।

कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर पहले कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने पर दंपति को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

कानपुर्, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में शक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। हाईवे पर पहले कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने पर दंपति को ट्रक ने रौंद दिया।

Kanpur Accident (2)

हादसे में बर्रा-4 के रहने वाले प्लाईवुड कारोबारी अजय मिश्रा की पत्नी नीलू (38) गौरी व (10) वर्षीय उनके बेटे रुद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजय घायल हो गए। अजय परिवार के साथ ड्योढ़ी घाट गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। उधर, घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नौबस्ता थानाप्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

Kanpur Accident News Today

संबंधित समाचार