बाराबंकी: बुद्ध पूर्णिमा पर कोटवा धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक संत जगजीवन दास बड़े बाबा की तपोस्थली कोटवाधाम मे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर पहर से ही हजारों की तादाद में भक्तों ने अभरन सरोवर में स्नान आचमन कर बाबा की समाधि मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू किया जो लगातार चलता रहा।

वहीं महंतों के आश्रम पर दीक्षा लेने की होंड लगी रही। शुक्रवार को बडे बाबा के दरबार में गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती खीरी लखीमपुर सीतापुर उन्नाव रायबरेली अयोध्या बस्ती देवीपाटन सहित प्रदेश के तमाम जनपदों से पूर्णिमा मनाने लोग आए। 

हजारों की संख्या में श्रद्धालु बड़े बाबा के दरबार में चादर प्रसाद एवं गुड़ धनिया प्रसाद चढ़ाकर मनोवांछित फलों की पूर्ति एवं विश्व मानव कल्याण की कामना किया। सैकड़ों की संख्या में सतनामी श्रद्धालु बड़ी गद्दी के महंत नीलेंद्र बक्श दास नीरज भैया व छोटी गद्दी के महंत विशाल दास सोनी दास आदि महंतों से गुरु दीक्षा लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
 
विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार की वैशाखी बुद्धपूर्णिमा पर लाखों सतनामी श्रद्धालुओं का देर रात से ही आना शुरू हो गया था जो सुबह ब्रह्म मुहूर्त की आरती के बाद बड़े बाबा की जय महतारिया साहब की जय के जयकारे के साथ मंदिर में दर्शन पूजन करने लगे। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मेले में मिठाई चाट चाय पान के अलावा सौंदर्य प्रसाधन लइया प्रसाद कपडा खिलौना आदि की बिक्री चरम पर रही।

यह भी पढ़ें:-UP News: पशुपालन विभाग में घोटाले के आरोपी पूर्व आईपीएस अधिकारी को हाईकोर्ट से मिली जमानत

संबंधित समाचार