मुरादाबाद : 'अमृत विचार में मिलती हैं सभी जिलों की खबरें', दिव्या ने अखबार को दिया धन्यवाद
पुरस्कार विजेता सूची में नाम देखकर हुआ आश्चर्य, कहा, निष्पक्ष हुआ है विजेताओं का चयन
मुरादाबाद, अमृत विचार। अमृत विचार की बहुप्रतीक्षित पाठक योजना "उत्सव धमाका" के लकी ड्रा में पुरस्कार विजेताओं की सूची में नाम देखकर आशियाना निवासी दिव्या चौहान का परिवार दंग रह गया। उन्होंने सोचा था कि पुरस्कार अखबार के परिचित को मिलेगा। मगर, वह भूल गए कि यह अमृत विचार है। यहां सिर्फ ईमानदारी से काम होता है। दिव्या चौहान का तीसरा स्थान आया है। जिसमें उन्हें वाशिंग मशीन मिली है। उन्होंने अखबार की निष्पक्षता के लिए धन्यवाद किया।
शुक्रवार को अमृत विचार की टीम उत्सव धमाका में तीसरा स्थान पाकर वाशिंग मशीन जीतने वाली आशियाना फेज 1 निवासी दिव्या चौहान से मिली। दिव्या के पिता मंजुल कुमार एक सरकारी शिक्षक हैं। परिवार में पत्नी साधनी, बेटा ध्रुव और बेटी दिव्या है। दिव्या के नाम पर ही लकी ड्रा निकला है। दिव्या व परिजनों ने बताया कि पहले तो उन्हें पुरस्कार विजेता सूची में नाम आने पर विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने सोचा था कि इसमें सिर्फ परिचित लोगों का ही नाम होगा।
बताया कि अमृत विचार ने निष्पक्षता से विजेताओं का चयन किया। जिसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार। वह करीब दो साल से अमृत विचार के पाठक हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अखबार की कीमत उसकी गुणवत्ता के अनुसार बहुत कम है। इसमें स्थानीय खबरों की संख्या ठीक है। सभी बड़े जिलों की खबरें पढ़ने को मिलती हैं। जोकि किसी अन्य अखबार में नहीं मिलती। उन्होंने अखबार के सभी जिम्मेदार अधिकारियों काे धन्यवाद दिया और ज्यादा से ज्यादा लोगों से अमृत विचार पढ़ने की अपील भी की।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पीतलनगरी के मतदाताओं ने दिए बड़े उलट-फेर के संकेत
