केरल: मलप्पुरम में इमारत में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे हुई जिसमें टायर, पेंट, वाहन से जुड़े सामान और अतिरिक्त कल-पुर्जे की एक-एक दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। 

पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लगभग चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शिकायत के अनुसार, आग एक दुकान के पिछले हिस्से में लगी जहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर रखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। इस घटना से आसपास की कुछ इमारतों को भी मामूली नुकसान पहुंचा है। 

ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने 5 किलो आईईडी किया बरामद, एक गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार