गोवा में दो नगर निकायों के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत की हासिल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पणजी। गोवा में दो नगर निकायों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित उम्मीदवारों ने बहुसंख्यक सीटों पर जीत हासिल की। इन चुनाव के परिणाम रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए। पोंडा और संकेलिम नगरपालिका परिषदों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव पार्टी आधार पर नहीं लड़े गए, लेकिन भाजपा समर्थित पैनल ने दोनों नगरपालिका परिषदों में चुनाव लड़ने वाले कुछ उम्मीदवारों को समर्थन दिया था।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा समर्थित पैनल ने संकेलिम नगरपालिका परिषद की 12 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस से संबद्ध एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता सावंत उत्तरी गोवा जिले के संकेलिम से विधायक हैं। पोंडा नगरपालिका परिषद में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 15 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि चार अन्य उम्मीदवारों ने शेष सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे ने कहा कि यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के कारण मिली है, जो उम्मीदवारों के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की विकास नीतियों के कारण मतदाता बार-बार उसका समर्थन कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- केरल: मलप्पुरम में इमारत में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक

 

 

संबंधित समाचार