बहराइच: 21 घंटे बाद नहर में डूबे युवक का मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र में नहर में डूबे युवक का शव रविवार को 21 घंटे बाद बरामद हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर निवासी इम्तियाज अली उर्फ फैजल (19) पुत्र चुन्ना शनिवार को मवेशियों को घास चरा रहा था। सुबह 10 बजे गर्मी लगने पर सरयू नहर में स्नान करने लगा। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से युवक की तलाश करवाई, लेकिन शनिवार को शव बरामद नहीं हुआ। रविवार सुबह सात बजे नहर के किनारे शव पड़ा मिला। कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर युवक के नहर में डूबने की जानकारी मिलने पर एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच की। युवक की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - मुझ पर लग रहे हैं फर्जी आरोप, सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगा मंजूर है : बृजभूषण शरण सिंह    

संबंधित समाचार