Lucknow News: गैंगस्टर राम नरेश यादव की 4.02 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, आदेश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, धमकाना आदि मामलों के कुख्यात अपराधी रामनरेश यादव के खिलाफ लखनऊ पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगी। गैंगस्टर राम नरेश यादव की 4 करोड़ 02 लाख 39 हजार रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जायेगी। इस संबंध में पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर के कार्यालय से सोमवार को कुर्की का लिखित आदेश जारी कर दिया गया है।

दो थानों से लगा गैंगस्टर एक्ट
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि सरोजनी नगर के अनौरा गांव निवासी रामनरेश यादव ने एक गिरोह बनाकर कई संगठित अपराधों को अंजाम दिया है। वर्ष 1992 से लेकर 2017 तक उसके खिलाफ कृष्णा नगर, महानगर, सरोजनी नगर व काकोरी थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट, गालीगलौज, धमकाना आदि धाराओं में कुल मिलाकर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। रामनरेश के खिलाफ वर्ष 2007 में महानगर कोतवाली की ओर से और वर्ष 2017 में कृष्णा नगर कोतवाली की ओर से गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है। वहीं वर्ष 2015 में कृष्णा नगर कोतवाली से सीएलए भी लग चुका है।

2015 में की थी गोली मारकर हत्या
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में रामनरेश के खिलाफ हत्या का अलीनगर कें सुनहरा गांव निवासी रामनरेश उर्फ मैकूलाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल रामनरेश व उसके साथियों ने फिरौती के लालच में रामनरेश के भाई राजबहादुर यादव की 18 जून 2015 को विजय नगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं रामनरेश के खिलाफ वर्ष 2003 में सरोजनी नगर में और वर्ष 2007 में महानगर कोतवाली में भी जानलेवा हमला करने के दो मामले पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें:-Lucknow News: राजधानी में ससुराल में रह रहे युवक समेत चार लोगों ने की आत्महत्या

संबंधित समाचार