लखनऊ में प्रथम 'बड़े मंगल' पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया पूजन, CM योगी ने Tweet कर की मंगलकामना   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल के अवसर पर राजधानी लखनऊ में सुबह से ही भक्तों की भीड़ हनुमान मंदिरों में बजरंगबली का दर्शन-पूजन करने के लिए जुट रही है। राजधानी के हनुमान सेतु मंदिर, अलीगंज हनुमान मंदिर, डालीगंज पुल के पास गोमती नदी के किनारे पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर, कलेक्ट्रेट स्थित श्रीराम मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों में भक्त बजरंगबली को चोला चढ़ाकर अपने परिवार के लिए समृद्धि और आरोग्य की प्रार्थना कर रहे हैं। इस मौके पर राजधानी के कई इलाकों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी लोगों की तरफ से किया गया है।

4 (10)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर ट्वीट कर प्रदेश वासियों के लिए हनुमान जी से मंगलकामना की है और सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं।      

ये भी पढ़ें -    UP में tax free होगी 'The Kerala Story', CM योगी ने किया ट्वीट

संबंधित समाचार