लखनऊ में प्रथम 'बड़े मंगल' पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया पूजन, CM योगी ने Tweet कर की मंगलकामना
लखनऊ, अमृत विचार। ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल के अवसर पर राजधानी लखनऊ में सुबह से ही भक्तों की भीड़ हनुमान मंदिरों में बजरंगबली का दर्शन-पूजन करने के लिए जुट रही है। राजधानी के हनुमान सेतु मंदिर, अलीगंज हनुमान मंदिर, डालीगंज पुल के पास गोमती नदी के किनारे पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर, कलेक्ट्रेट स्थित श्रीराम मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों में भक्त बजरंगबली को चोला चढ़ाकर अपने परिवार के लिए समृद्धि और आरोग्य की प्रार्थना कर रहे हैं। इस मौके पर राजधानी के कई इलाकों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी लोगों की तरफ से किया गया है।
.jpg)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर ट्वीट कर प्रदेश वासियों के लिए हनुमान जी से मंगलकामना की है और सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं।
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
ज्येष्ठ माह के प्रथम 'बड़े मंगल' की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
श्री हनुमान जी से सभी के समृद्ध, शांतिपूर्ण एवं आरोग्यमय जीवन की… pic.twitter.com/bVZqvpyp4s
ये भी पढ़ें - UP में tax free होगी 'The Kerala Story', CM योगी ने किया ट्वीट
