जम्मू-कश्मीर में एनआईए ने पाक समर्थित आतंकी साजिश के मामले में कई जगहों पर छापेमारी की

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी साजिश के मामले में समूचे जम्मू-कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग में चार, शोपियां में तीन, बडगाम, श्रीनगर और पुंछ में दो-दो और बारामूला और राजौरी में एक-एक स्थान पर संदिग्धों के घरों की तलाशी ली जा रही है।

अधिकारी के अनुसार, पिछले साल दर्ज किया गया यह मामला प्रत्यक्ष एवं साइबर क्षेत्र दोनों में साजिश रचने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में स्टीकी बम, आईईडी और छोटे हथियारों से हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने से संबंधित है।

अधिकारी ने कहा कि यह केंद्र शासित प्रदेश में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के इरादे से स्थानीय युवाओं और संगठन के भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की आतंकवादी संगठनों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

अधिकारी ने कहा कि साजिश में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल-बद्र और अल-कायदा के अलावा द रेजिस्टेंस फ्रंट, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर, मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद, जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स, कश्मीर टाइगर्स और पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट जैसे उनके सहयोगी संगठन शामिल हैं।

एनआईए के अनुसार, इसकी प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि संगठन के कार्यकर्ता और कैडर स्टीकी बम या चुंबकीय बम, आईईडी, नकदी, नशीले पदार्थों और छोटे हथियारों के संग्रह और वितरण में शामिल थे। संघीय एजेंसी ने कहा कि पाकिस्तान स्थित उनके आका और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कमांडर ड्रोन के जरिए ये हथियार, बम और नशीले पदार्थ भारत में कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को भेज रहे थे।

ये भी पढ़ें : जनवरी से अप्रैल तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के किए  दर्शन 

संबंधित समाचार