सीतापुर : मामूली विवाद में लोगों पर ताना कट्टा, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सीतापुर । बात-बात में मामूली विवाद को तूल देकर इलाके में रसूख पैदा करने के उद्देश्य से कई लोग अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके का है। यहां दो पक्षों में हो रहे विवाद में एक शख्स लोगों पर कट्टा ताने हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस के द्वारा बीच-बचाव करने पर वह शख्स पुलिस पर भी कट्टा तान कर धमका रहा है। पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। टि्वटर पर पुलिस को टैग करते हुए वीडियो पोस्ट किया गया व कार्यवाही की मांग की गई। वायरल वीडियो में कट्टा ताने दिख रहे शख्स को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना मिल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे है, बात बढ़ने पर एक शख्स अपनी कमर से कट्टा निकालकर लोगों पर तानता हुआ दिखाई दे रहा है। शख्स द्वारा कट्टा निकालते ही आसपास खड़ी महिलाएं घबराकर इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रही हैं कट्टा ताने शख़्स का दुस्साहस इसी बात से पता चलता है कि उसने पुलिसकर्मी पर भी कट्टा तानने से गुरेज नहीं किया। वायरल वीडियो बीते 6 मई का बताया जा रहा है जहां पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था पुलिस द्वारा कट्टा लहराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : मुख्यमंत्री ने दीं बड़े मंगल की शुभकामनाएं..

संबंधित समाचार