लखनऊ : मुख्यमंत्री ने दीं बड़े मंगल की शुभकामनाएं..
अमृत विचार, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े मंगल पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सोमवार को जारी एक शुभकामना सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बजरंगबली भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं। हनुमान से हम सभी को आराध्य के प्रति पूर्ण समर्पण, सेवा और भक्ति की प्रेरणा मिलती है। लखनऊ सहित अनेक जिलों में हनुमान के पूजन की विशिष्ट परम्परा है।
उन्होंने कहा कि हर साल ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार बड़े मंगल के रूप में मनाये जाते हैं। बड़े मंगल पर बजरंगबली के मन्दिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जगह-जगह भण्डारे आयोजित कर प्रसाद का वितरण किया जाता है। इन आयोजनों में विभिन्न वर्गों की भागीदारी से सामाजिक समरसता और सौहार्द में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : जीरो वेस्ट बड़ा मंगल मनाने के लिए 497 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
