अयोध्या: रोड रोलर ने बाइक में मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। कोतवाल नगर क्षेत्र के नाका बाईपास पर मंगलवार सुबह एक रोड रोलर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रोड रोलर और चालक को कब्जे में लिया है।

बताया जाता है अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर गंगाराम का पुरवा के रहने वाली संकरा देवी अपने पुत्र अजय कुमार के साथ बाइक से घर से सहादतगंज जा रही थी। दस बजे के करीब जब वह नाका बाईपास पर पहुंची उसी दौरान एक रोड रोलर ने टक्कर मार दी। 

जिसमें संकरा देवी की मौत हो गई जबकि पुत्र अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने रोड रोलर और चालक को कब्जे में ले लिया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सरकार कस्तूरबा विद्यालय के कर्मचारियों का कराए समायोजन, कर्मचारियों ने एमएलसी को सौंप ज्ञापन

संबंधित समाचार