बहराइच: सरकार कस्तूरबा विद्यालय के कर्मचारियों का कराए समायोजन, कर्मचारियों ने एमएलसी को सौंप ज्ञापन
बहराइच, अमृत विचार। जिले के विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात पुरुष कर्मचारियों का नवीनीकरण नए सत्र में नहीं होगा। इसके विरोध में कर्मचारियों ने मंगलवार को एमएलसी को ज्ञापन सौंपकर दखल देने की मांग की। सभी का कहना है कि सरकार कर्मचारियों का समायोजन करे। जिले के 14 विकासखंड में 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में 66 पुरुष कर्मचारियों की विभिन्न पदों पर तैनाती है।
प्रदेश सरकार ने पुरुष कर्मचारियों के नए सत्र का नवीनीकरण न करने का आदेश जारी किया है। इसको लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। सभी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को भाजपा के एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी से कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात कर्मचारियों ने मुलाकात की।
सभी ने एमएलसी को ज्ञापन देकर सरकार के इस आदेश को रुकवाने और कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए उन्हें समायोजन करने की मांग की। एमएलसी ने सरकार तक उनकी बात पहुंचाने की बात कही। इस दौरान मुरारी लाल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव,जितेंद्र, अनवार खान, वीरेंद्र मिश्रा, रामसरन, आकाश दीप साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: निरंजन पुल के नीचे का रास्ता बंद, जाम से जूझ रहा पूरा शहर
