Haldwani News: मिस्ड कॉल से बुक होगी गैस, ग्राहक देंगे फीड बैक, जानें पूरी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अभी तक फोन के जरिये गैस बुकिंग की जाती है और तमाम लोग एजेंसी से भी गैस लेकर जाते थे, लेकिन अब ग्राहक मिस्ड कॉल के जरिये गैस बुक कर सकेंगे और ग्राहक ही डिलीवरी बॉय का फीड बैक देंगे। विभाग जल्द ही एजेंसी से गैस डिलीवरी बंद करने जा रही है। गैस की बुकिंग कराने के लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। 

इंडियन ऑइल के फील्ड अधिकारी अश्वनी कुमार (मैनेजर एलपीजी सेल्स हल्द्वानी, देहारादून इंडेन डिवीजन) ने काठगोदाम गैस सर्विस शीशमहल में इंडियन गैस के सभी वितरण कर्मियों व स्टाफ से वार्ता की गई। वार्ता में उन्होंने बताया कि सौ प्रतिशत डीएसी (डिलीवरी ऑथेंटिक कोड) के माध्यम से डिलीवरी करने के निर्देश दिए। इस व्यवस्था के तहत ग्राहक के पास एक डीएसी कोड आएगा, जो ग्राहक को डिलीवरी बॉय को बताना होगा। उसके बाद ग्राहकों से फीडबैक देने के लिए कहा गया। 

फील्ड अधिकारी ने सभी ग्राहकों से बुकिंग कर ही गैस लेने का अनुरोध किया। जिससे प्रत्येक ग्राहक को समय पर उचित गैस प्राप्त हो। उन्होंने बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टी से प्रत्येक ग्राहक को प्रत्येक 5 वर्षों में रबर पाइप आईएसआई मार्क का ही लेना चाहिए, जो प्रत्येक इंडियन गैस एजेंसी पर उपलब्ध है। जिसे आप मात्र 190 रुपए में एजेंसी से संपर्क कर बदल सकते हैं। गैस संबंधित अधिक जानकारी के लिए 05946 -267477 में कॉल करें।

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

संबंधित समाचार