बरेली: पीसीएस प्री परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले बंद हो जाएंगे केंद्र के गेट
मतगणना के अगले दिन होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा कराने को लेकर बनी रणनीति, कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने बैठक कर तय की जिम्मेदारी, शांतिपूर्ण परीक्षा के आदेश
बरेली, अमृत विचार : मतगणना के अगले ही दिन पीसीएस प्री परीक्षा होगी। इसके लिए अफसरों ने पूरी तैयारी कर ली है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने आदेश दिए कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों के गेट को बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदारियों का कड़ाई से निर्वहन करें।
ये भी पढ़ें - बरेली: पढ़े-लिखे लोग बच्चों को टीका लगवाने में पीछे
13 मई को मतगणना के बाद 14 को जिले के 19 केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा होगी। चुनावी नतीजों के ठीक अगले दिन होने वाली इस परीक्षा को लेकर अधिकारियों के सामने चुनौतियां भी हैं। हालांकि, जिम्मेदार परीक्षा को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दावे कर रहे हैं।
मंगलवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट लगातार अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण शील रहेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर समय से पहुंचना होगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर की जांच अवश्य करेंगे।
डीएम ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों के गेट को बंद करा देंगे। एडीएम सिटी ने कहा कि 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30, दूसरे पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।
उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आदेश दिए कि, वह अपने परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी के आईडी की मूल प्रति, उसकी छाया प्रति, परीक्षार्थी का 2 फोटो, प्रवेश पत्र को जरूर जांचेंगे। एडीएम ने कहा कि जो व्यक्ति दोनों आंखों से नहीं देख पाता है वह हाईस्कूल पास तक के व्यक्ति को जरूर लेकर आए।
इस मौके पर एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम नहने राम, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय राजीव कुमार शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक समारू प्रधान समेत सभी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: शतरंज प्रतियोगिता के लिए 13 मई तक होंगे आवेदन
